महराजगंज:-अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ से जुड़े लोगों ने बुधवार को एसडीएम निचलौल को ज्ञापन देकर मत्स्य पालन के लिए तालाब की नीलामी एससी एसटी के लोगों के पक्ष में करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंगद गोंड का कहना है कि निचलौल क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा स्थित एक तालाब की नीलामी होनी है। इस गांव में मछुआ समुदाय के लोग नहीं हैं। मछुआ समुदाय के लोगों के न होने के कारण पूर्व में इसी गांव के एक तालाब की नीलामी एससी एसटी जाति के एक व्यक्ति के पक्ष में हुआ था। ऐसे में दूसरे तालाब की नीलामी भी एससी एसटी से संबंधित पात्र व्यक्ति के नाम तालाब की नीलामी की जानी चाहिए। इस मौके पर श्रवण, रंजीत, संदीप, राजेश, अमित, गोपाल, कैलाश, मुन्ना विनोद आदि मौजूद रहे।
——