Unity Indias

महाराजगंज

तालाब की नीलामी को लेकर गौड़ सभा के लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन।

 

महराजगंज:-अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ से जुड़े लोगों ने बुधवार को एसडीएम निचलौल को ज्ञापन देकर मत्स्य पालन के लिए तालाब की नीलामी एससी एसटी के लोगों के पक्ष में करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंगद गोंड का कहना है कि निचलौल क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा स्थित एक तालाब की नीलामी होनी है। इस गांव में मछुआ समुदाय के लोग नहीं हैं। मछुआ समुदाय के लोगों के न होने के कारण पूर्व में इसी गांव के एक तालाब की नीलामी एससी एसटी जाति के एक व्यक्ति के पक्ष में हुआ था। ऐसे में दूसरे तालाब की नीलामी भी एससी एसटी से संबंधित पात्र व्यक्ति के नाम तालाब की नीलामी की जानी चाहिए। इस मौके पर श्रवण, रंजीत, संदीप, राजेश, अमित, गोपाल, कैलाश, मुन्ना विनोद आदि मौजूद रहे।
——

Related posts

एसएसबी ने पकड़ा तीन ट्रैक्टर ट्राली पर लदा स्क्रैप

Abhishek Tripathi

स्कूल का ताला काटकर,वाटर पम्प उठा ले गए चोर

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 85 बोरी लावारिस धान किया बरामद

Abhishek Tripathi

Leave a Comment