महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर डॉ. जावेद अख्तर हिंदी दैनिक अख़बार एवं यूनिटी इंडिया न्यूज के पत्रकार जिला- उपाध्यक्ष बनाया गया। और आशा व्यक्त की है कि वह गांव से लेकर शहर के सभी पत्रकारों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव संघर्षशील रहेंगे।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य के मोताबिक़ पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार के हित के लिए खड़े रहेंगे।
जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ. जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया करते हुए कहा कि मैं इस पद का सम्मान करते हुए अपनी संगठन के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। डॉ. जावेद अख्तर को जिला- महराजगंज का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकार रामचंद्र रावत जिला- अध्यक्ष ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।