Unity Indias

महाराजगंज

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में तीन पिकअप चाइनीज लहसुन व मक्का बरामद

(महराजगंज ) निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर से लगे पिलर संख्या 505/5 बहुआर के ललाइन टोला के करीब के झुलनीपुर सशस्त्र सीमा बल तथा चौकी बहुआर व सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल के जवानों ने दिन शुक्रवार सुबह 11:15 पर तीन पिकअप पर विदेशी लहसुन व मक्का नेपाल से भारत में प्रवेश के दौरान बरामद कर ली। बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते तीन पिकअप लहसुन और मक्का भारत आने वाला है। जिसकी सूचना झुलनीपुर एसएसबी तथा कस्टम निचलौल दी गई। संयुक्त टीम बनाकर बहुआर बॉर्डर रोड के करीब नाका लगाया गया। कुछ समय के बाद भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 505/5 बहुआर लाइन टोला के करीब नेपाल की तरफ से तीन पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास पर पिकअप के ड्राइवर संयुक्त टीम को देखकर अपना अपना पिकअप मौके पर छोड़ नेपाल की तरफ फरार हो गए। गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी लिया गया। तो तीनों पिकअप पर कुल 130 बोरी मक्का (65) कुंतल तथा 98 बोरी लेहसुन (19.7) कुंतल लदा हुआ मिला। तीनों पिकअप माल सहित कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल को सौंप दिया गया। इस मौके पर कस्टम अधीक्षक के एन सिंह निरीक्षक अभय कुमार तिवारी हवलदार राजेंद्र बहादुर सिंह, शंभू प्रसाद झुलनीपुर बीओपी प्रभारी अरुण कुमार पांडेय उप निरीक्षक सुदीप सहा आरक्षी कुलदीप कुमार, मंजीत उरांव, मनोज कुमार, पंकज कुमार यादव, सुजीत कुमार दुबे, अनुज मलिक, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, संदीप कुमार, बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार यादव, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार शाह, सुशील कुमार सिंह, रविंद्र यादव, आरक्षी अंकित यादव, शिव प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

बासपार नूतन मे भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Abhishek Tripathi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (RSS) में जावेद खान को बनाया गया जिला युवा सह प्रकोष्ठ

Abhishek Tripathi

एक पिकप पर 20 गठिया माल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment