फोटो
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अशोका पुरुष छात्रावास परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिवस पर वृक्षारोपण व सफाई अभियान चलाया गया।छात्रावास परिसर,करुणा ताल, अशोका लॉन व परिसर के चारो तरफ साफ-सफाई की गयी।यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर तक चलेगा।इस दौरान स्वच्छता अनुभाग के निर्देशन में विवि के अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।छात्रावास अधीक्षक डॉ. अजय सिंह कुशवाह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।विवि परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाना लक्ष्य है।सभी को वृक्षारोपण में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।विशेष अवसरों पर पौधरोपित करना चाहिए।साथ ही छात्रावास कर्यालय के प्रशांत सिंह ने कहा कि समय-समय पर यह अभियान छात्रावास में चलाया जाता हैं।छात्रावास के अंतःवासी छात्रों को सफाई व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है।अशोक पुरुष छात्रावास विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा छात्रावास है।अभियान में बड़ी संख्या में छात्र,सफाई सुपरवाइजर और सफाईकर्मी भी मौजूद रहे।