दो माह पूर्व सऊदी से आया था घर, 26 सितंबर को जाने वाले थे विदेश
बहन के घर गया था दावत में
भिटौली,महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहू लुहान कर दिया जिससे मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्वर्गीय अलीम खान थाना भिटौली निवासी बरगदही रात करीब 9:00 बजे अपनी बहन सुल्ताना खातून के घर दावत में गए थे वहा से वापस लौटते समय मजनू के घर के समीप रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइट लेने के चक्कर में कहां सुनी हो गई उसके बाद वाद विवाद बढ़ गया । मृतक के भाई इबरार खान ने बताया की सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद , कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश के खिलाफ तहरीर दिया है की धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिए जिसको परिजनों ने सीटी हॉस्पिटल गोरखपुर में ले गए जहां डाक्टरों ने इरफान खान मृत घोषित कर दिया। भिटौली थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया की तहरीर मिला है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्डम के लिए महाराजगंज भेज दिया गया। जैसे ही सूचना गांव में मिली कोहराम मच गया । मृतक अपनी जीविका चलाने के लिए सऊदी अरब रहते थे दो माह पूर्व घर आए थे और इसी माह 26 सितम्बर को जाने वाले थे। उनके तीन बच्चे दो लड़के 12 वर्ष,8 वर्ष एक लड़की 5 वर्ष को पीछे छोड़ गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।