ठूठीबारी में विगत कई साल से जलकल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित है।
महराजगंज :-निचलौल ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठूठीबारी में विगत कई साल से जलकल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिसकी वजह से लोगो को स्वच्छ पानी पीने के लिए रुपया खर्च कर आरओ का पानी खरीदना पड़ रहा है। बता दे 2020 में जलकल विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से ठूठीबारी में पाइप लाइन का विस्तारीकरण कराया गया। लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया पाइप डालने की वजह से टेस्टिंग के दौरान सैकड़ों जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। और चार साल बाद भी स्थानीय लोगो को हर घर जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर दिन गुरुवार को होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निचलौल स्थित ब्लॉक सभागार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ठूठीबारी में हुए जलकल पाइप लाइन विस्तारीकरण में हुई अनियमितता की जांच और पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।