फोटो
गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर बना अंडरपास लोगों के लिए अब अभिशाप बन चुका है, घुटनों तक भरा पानी आवागमन में समस्या का बड़ा कारण है बच्चे स्कूल न जाने पर मजबूर है गजपति में बना रेलवे अंडरपास गजपति, सिंहपुर थरौली समेत कई गांव के आने-जाने का साधन है जो पानी भरने की वजह से बाधित हो गया है वही झामट में बने रेलवे अंडरपास की स्थिति और खराब है यह अंडर पास भी कोईयो गांव को जोड़ता है सैकड़ो लोग खतरा मोल लेकर भरे पानी में आने जाने पर मजबूर है दो पहिया वाहन तो पानी में बुझी ही जाती हैं यहा 24 घंटे कमर तक पानी भरा रहता है इंजन से उसे बार-बार निकाला जाता है रात में समस्या और बड़ी होती है क्योंकि भरे पानी के बीच लोग आने जाने पर मजबूर हैं जो बड़ी घटना को दावत दे रही है।