Unity Indias

महाराजगंज

घटना को दावत देता गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर बना अंडरपास

फोटो

गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर बना अंडरपास लोगों के लिए अब अभिशाप बन चुका है, घुटनों तक भरा पानी आवागमन में समस्या का बड़ा कारण है बच्चे स्कूल न जाने पर मजबूर है गजपति में बना रेलवे अंडरपास गजपति, सिंहपुर थरौली समेत कई गांव के आने-जाने का साधन है जो पानी भरने की वजह से बाधित हो गया है वही झामट में बने रेलवे अंडरपास की स्थिति और खराब है यह अंडर पास भी कोईयो गांव को जोड़ता है सैकड़ो लोग खतरा मोल लेकर भरे पानी में आने जाने पर मजबूर है दो पहिया वाहन तो पानी में बुझी ही जाती हैं यहा 24 घंटे कमर तक पानी भरा रहता है इंजन से उसे बार-बार निकाला जाता है रात में समस्या और बड़ी होती है क्योंकि भरे पानी के बीच लोग आने जाने पर मजबूर हैं जो बड़ी घटना को दावत दे रही है।

Related posts

लखनऊ की विषेश टीम ने दो जन सेवा केंद्र पर मारा छापा,अवैध तरीके से चला रहे थे आधार सेंटर

Abhishek Tripathi

कवरेज करने को लेकर एक बार फिर पत्रकार पर जानलेवा हमला,

Abhishek Tripathi

तीस हजार की आबादी वाले ग्राम सभा बागापार को नगर पंचायत बनाने हेतु सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment