विद्यालय में प्रथम स्थान आने वाले दो छात्रों को किया गया सम्मानित
महराजगंज:-आज दिन बृहस्पतिवार को राधा कुमारी इंटर कॉलेज ठूठीबारी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र (हाई स्कूल सन 1972) श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी सेवा निवृत्त सहायक अभियंता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य रविकांत जाटव द्वारा पुष्पर्चन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी जी द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 के इंटर के छात्र अभिनव रौनियार पुत्र श्री प्रमोद रौनियार ठूठीबारी व हाई स्कूल के छात्र श्याम बिहारी पुत्र परशुराम शीशगढ़ को विद्यालय में प्रथम स्थान लाने पर दोनों छात्रों को5000 -5000रुपया प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविकांत जाटों ने दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर दोनों बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।