महराजगंज :-दिन शुक्रवार को हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर महिलाओं ने शिव मंदिर पर मंत्र मुग्ध हो कर कथा सुनी एवं पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु का कामना किया कथावाचक अनिरुद्ध पाठक ने कथा में महिलाओं को बताया कि यह व्रत निर्जला किया जाता है इस त्यौहार के अवसर पर विवाहित महिलाएं पूरे दिन और रात बिना अन्न जल ग्रहण किये व्रत को पूरा करती हैं हरतालिका तीज का व्रत प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है इस शुभ तिथि पर देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है ऐसा मान्यता है कि इस दिन व्रत कथा का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और पति की आयु लंबी होती है उन्होंने बताया हरितालिका तीज व्रत के दौरान महिलाओं को भूलकर भी क्रोध नहीं करना चाहिए यदि वह ऐसा करती है तो उनका व्रत अधूरा माना जाएगा हरतालिका तीज का व्रत रखने का संकल्प लेने के बाद भूल कर भी व्रत नहीं तोड़ना चाहिए ऐसा करने से सौभाग्यवती स्त्रियों को कई प्रकार के अशुभ परिणाम देखने पड़ते हैं व्रत रखने वाली महिलाओं को रात में सोना नहीं चाहिए उन्हें पूरी रात जागकर भगवान शिव की कथा सुननी चाहिए इस अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों पर महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments