Unity Indias

महाराजगंज

तीस हजार की आबादी वाले ग्राम सभा बागापार को नगर पंचायत बनाने हेतु सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सबसे बड़े ग्राम सभा बागापार को नगर पंचायत बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत बनाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के विकास खण्ड एवं तहसील सदर महराजगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बागापार जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। उक्त ग्राम में प्राइमरी से लगायत इण्टरमीडिएट तक के सरकारी और प्राईवेट लगभग डेढ दर्जन विद्यालय संचालित है। यही लगभग 500 दुकानों से आच्छादित कस्बा बागापार चौराहा है। भारतीय स्टेट बैंक एवं नगर सहकारी बैंक की शाखाओं सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केन्द्र एवं जन सेवा केन्द्र भी संचालित है। खाद गोदाम एवं पुलिस चौकी भी उपलब्ध है। नौतनवां से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग भी बागापार से होकर ही गुजरती है। ग्राम पंचायत की जनसंख्या भी लगभग 30,000 तीस हजार के करीब है। नगर पंचायत बनाये जाने के हर मानको को ग्राम सभा बागापार पूर्ण कर रहा है। ऐसी परिस्थिति में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए बागापार को नगर पंचायत बनाया जाना नितान्त आवश्यक है।इस दौरान उमेश चंद मिश्र , शैलेन्द्र कुमार यादव , शब्बीर अली बी डी सी , हरेंद्र कुमार बी डी सी , जितेन्द्र कुमार शुक्ल , रामराज चौरसिया ,अजय प्रताप सिंह , दृगपाल चौधरी, रामा विश्वकर्मा , सिद्धू , मुन्ना तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

महिला द्वारा संगठित गिरोह चलाकर फर्जी मामलों मे फंसाने की धमकी एवं करती थी धन वसूली।

Abhishek Tripathi

भारतीय किसान यूनियन जन समस्याओं को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

जनसूनवाई के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निस्तारण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment