Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत लगाया पौधा।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अहवान पर”एक पेड़ मां के नाम” लगा के पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया।
इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन के बैनर तले दरगाह मुबारक खां शहीद ,नॉर्मल रोड गोरखपुर में उपस्थित मुख्यातिथि शहरे सदर दरगाह -इकरार अहमद, विशिष्ट अतिथि इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी,सेवा (एनजीओ) के चेयरमैन शहाब हुसैन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद नदीम ,अकरम लारी व सदस्यों द्वारा दरगाह परिसर में दर्जनों आम,अमरूद आदि के वृक्ष लगाकर मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के रूप में संगठन सदैव तत्पर रहता है और एक पेड़ माँ के लिए कार्यक्रम के मद्देनजर शुरुआत की गई है। संगठन द्वारा देश के विभिन्न शहरों,क्षेत्रों आदि परिसरों में वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। सेवा एनजीओ के चैयरमैन शहाब हुसैन ने बताया की एक पेड़ माँ के नाम’ एक अभियान है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी. इस अभियान के तहत, देशवासियों से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम पर या उनके साथ मिलकर एक पेड़ लगाएं. इस अभियान के कुछ प्रमुख पहलू पर प्रकाश डाला गया।चेयरमैन ने बताया कि सबसे बढ़कर, बढ़ती मानवीय गतिविधियाँ पृथ्वी की सतह पर अधिक दबाव डाल रहा हैं, जिससे अप्राकृतिक रूप में कई आपदाएँ हो रही हैं। साथ ही, हम प्राकृतिक संसाधनों का इतनी तेज़ी से उपयोग कर रहे हैं कि कुछ ही वर्षों में वे पृथ्वी से गायब हो जाएँगे।
निष्कर्ष रूप में, हम कह सकते हैं कि यह पर्यावरण ही है जो हमें जीवित रखता है। पर्यावरण के आवरण के बिना, हम जीवित नहीं रह पाएँगे।
इसके अलावा, जीवन में पर्यावरण के योगदान को चुकाया नहीं जा सकता।
पर्यावरण के तीन प्रकार हैं: भौतिक, सामाजिक सांस्कृतिक पर्यावरण। इसके अलावा, विभिन्न वैज्ञानिकों ने पर्यावरण के विभिन्न प्रकार और संख्याएँ परिभाषित की हैं।
शहरे सदर का इस्तगबाल स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव द्वारा उनको पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से अनिल जायसवाल,हरीश मिश्रा,सुभाष गुप्ता, सय्यद शहाब,कार्रर मिर्ज़ा,बदरुल हक,मेहंदी हसन,पार्षद मतिउद्दीन, एडवोकेट सुशील शर्मा,आरफीन अहमद ,डॉ तबरेज़,अहमद अली,अहमद नदीम,अकरम लारी,फैयाज अहमद,ज़फर खान,युसुफ़ अहमद,आदि दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।

Related posts

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डाक्टर वैभव श्रीवास्तव ने दी अहम जानकारी

Abhishek Tripathi

बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला

Abhishek Tripathi

अधजला शव पुलिस ने चिता से उठवाया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment