Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

भागीदारी पार्टी समाज सेवा में समर्पित कर रहे हैं अपना योगदान। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर सुनकर पहुंचे पनियरा।

महाराजगंज ,पनियरा

भागीदारी पार्टी पी के केंद्रीय कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रेमचंद प्रजापति जी के निर्देशानुसार आज भागीदारी पार्टी पी के सच्चे सिपाही महाराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में एक ही परिवार के परीवार के तीन प्रजापति लोगों की तीन दिन पहले ट्रक द्वारा एक्सीडेंट हो गया जिसमें तीनों प्रजापति लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

बता दें कि तीन दिन पहले एक ही परिवार के तीन युवक किसी काम से मुजुरी गए थे आते समय ट्रक ने ठोकर मारी जिससे तीनो जन गाड़ी के नीचे आकर दब गए जिससे तीनो लोगे की जगह पर मौत हो गई।इसी खर को सुनकर भागीदारी पार्टी पी के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी गण आज महाराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के अटकहिया गांव जाकर उनके परिवार के लोगो को इस दुख की घड़ी शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद करने का प्रयास किया और आने वाले समय में भी मदद करने का आश्वासन दिया।
जिसमें राष्ट्रीय सचिव भागीदारी पार्टी पी /पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी शिव शंकर प्रजापति एडवोकेट ,जिला प्रभारी भागीदारी पार्टी पी राकेश प्रजापति जी ,जिलाध्यक्ष भागीदारी पार्टी पी के अरविंद प्रजापति जी, विधानसभा प्रभारी चौरी चौरा माननीय दीनदयाल प्रजापति जी ,मीडिया प्रभारी बबलू प्रजापति जी ए बी सी हिंदुस्तान, जिलाध्यक्ष महाराजगंज भागीदारी पार्टी पी के जितेंद्र प्रजापति एडवोकेट जी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने इसमें अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,ठीक इसी तरह वहां से सभी लोग पीपीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर चल रहे पीपीगंज ग्राम सभा में जमीनी विवाद को सुलझाया तत्पश्चात मनीराम क्षेत्र में पहुंचकर पारिवारिक विवाद को सुलझाया भागीदारी पार्टी पी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आज पूरे दिन समय दिए। भागीदारी पार्टी के इस काम के लिए पूरे क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं।

अशोक प्रजापति मुंबई

Related posts

अनियमिताओं को लेकर सिसवा सीएचसी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी

Abhishek Tripathi

मोहसिने आज़म मिशन का राष्ट्रीय महा अधिवेशन गुजरात के सूरत शहर में संपन्न हुआ।

Abhishek Tripathi

रामनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment