Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

जाली व पूराने नोट के साथ एक व्यक्ति को व्यापारीयों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

जाली नोट देकर खरीद रहा था सुखी मछली

चकमा देकर एक आरोपी फरार

जालसाज के पास से भारी मात्रा में जाली व पूराने नोट हुए बरामद

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी मेन कस्बे के पकली मंडी में जाली नोट देकर एक जालसाज को सुखी मछली( झिंगा ) खरीदना महंगा पड़ गया दुकानदार की सुझबुझ से व्यापारियों ने जालसाज को पकड़ा व पुलिस को सौंप दिया। ठूूूूठीबारी निवासी मथुरा साहनी का पकली मंडी में सुखी मछली का दुकान है। मथुरा सहानी ने बताया की जाली नोट के साथ पकड़ा गया युवक 7 सितंबर को मेरे दुकान पर आया और एक किलो झिंगा मछली खरीदा जिसका दाम मैं 9 सौ रुपये बताया तो वह मुझे पांच, पांच सौ के दो जाली नोट थमा निकल गया। बुधवार की सुबह वह अपने एक साथी के साथ बाइक से दुबारा मेरे दुकान पर पहुंच गया एक किलो झिंगा मछली खरीदा तो वह फिर से दो पांच पांच सौ के जाली नोट थमा दिया दुकानदार किसी तरह अपनी बातों में उलझा इसकी सूचना अगल बगल के लोगों को दिया देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई उसी दौरान एक जालसाज युवक फरार हो गया जांच के दौरान युवक के पैकेट में और बाइक की डिग्गी में रखा भारी संख्या में जाली नोट और पूराने नोट देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर सौंपा दिया। इस संबंध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया की जाली नोट के साथ पकड़े गये आरोपी की पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी राम विनोद शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जनार्दन शर्मा के रुप में हुआ। जांच के दौरान बाइक की डिग्गी में रखा भारतीय जाली मुद्रा 5000 रुपया 500 रूपया की 10 नोट, पुराना भारतीय मुद्रा 45000 हजार रुपया 500 रूपये की 90 नोट, पुराना भारतीय मुद्रा 99000 हजार रुपया 1000 रूपया की 99 नोट),
नेपाली जाली मुद्रा 1000 रुपया (1000 रूपया की 1 नोट ) के साथ जालसाज के पास से बरामद हुआ है कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*महराजगंज से दिनेश रौनियार की रिपोर्ट*

Related posts

तीसरे सोमवार को पंचमुखी शिव धाम इटहिया मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की जनसैलाब

Abhishek Tripathi

पीजी कॉलेज के संस्थापक की हृदय गति रुकने से मौत

Abhishek Tripathi

आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आया प्रशासन,धड़ाधड़ उतरवाया होर्डिंग बैनर पोस्टर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment