महाराजगंज l सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अब प्रत्येक वर्ष एक गोल्ड मेडल संविधान निर्मात्री सभा के सम्मानित सदस्य रहे पूर्वांचल के गांधी प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना के नाम पर दिया जाएगा, इस निमित्त प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना द्वारा स्थापित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्रबंधक और प्रो सक्सेना के उत्तराधिकारी डॉ बलराम भट्ट और प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर पहुंचकर कुलपति प्रोफेसर कविता शाह को ₹ 2 लाख चेक का द्वारा सौंपा l
पी जी कॉलेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट और प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कविता शाह ने कहा कि प्रोफेसर सक्सेना गणित के प्रोफेसर थे इसलिए उनके नाम पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में एमएससी गणित में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रत्येक वर्ष दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा l डॉक्टर भट्ट और डॉ मिश्रा ने कहा कि कुलपति के द्वारा शुरू किया गया यह कार्य बेहद सराहनीय है और कुलपति प्रो शाह की पहल पर प्रोफेसर सक्सेना जी के नाम पर गोल्ड मेडल दिए जाने के लिए ₹ दो लाख विश्वविद्यालय में कुलपति जी को चेक द्वारा सोपा गया है l
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज आनंद नगर के प्राचार्य डॉक्टर राम पांडेय तथा जंतु विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश मिश्रा भी उपस्थित रहे l
- Comments
- Facebook comments