Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत पशुपालकों को 80 हजार रूपए का मिलेगा अनुदान

महराजगंज: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार विश्वकर्मा के माध्यम से सूचित किया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत जनपद के पशुपालकों द्वारा प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल के गायों के क्रय को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत पशुपालक को रू०-80000.00 अनुदान अनुमन्य है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत“मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के बाहर स्वदेशी उन्नत नस्ल गीर,साहीवाल,थारपारकर व हरियाणा गायों के क्रय पर पशुपालकों को अनुदान एवं रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री गौ-संबर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जाना है।
लाभार्थियों के चयन में 50 प्रतिशत महिला तथा शेष 50 प्रतिशत अन्य वर्गों को शामिल किया जायेगा, योजना प्रथम चरण वर्ष 2023-24 में मण्डलीय जनपदों हेतु लागू किया गया था,द्वितीय चरण 2024-25 में शेष सभी जनपदों में लागू कर दिया गया है। जनपद महराजगंज के लिए वार्षिक लक्ष्य 24 इकाई का (02 दुधारू गायों) स्थापित करने हेतु आवंटित है। योजना में प्रति इकाई लागत रूपया 02 लाख मानक दिया गया है,जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान अर्थात अधिकतम रु०-80000.00 अनुमन्य होगा।
योजना के लाभ हेतु आवेदक जनपद का निवासी हो,आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो,पशुपालक के पास पशुओं के रखने हेतु पर्याप्त स्थान/शेड उपलब्ध हो,पशुपालक के पास पहले से स्वदेशी उन्नत नस्ल (देशी) गिर,साहीवाल,हरियाणा,थारपाकर गाय तथा

Related posts

अतीक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बेटे असद अहमद के संपर्क में था शूटर अरुण मौर्य 

Abhishek Tripathi

प्रधान का प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकार सीज

Abhishek Tripathi

लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सुरक्षकर्मियो की संयुक्त बैठक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment