यूपी के महाराजगंज जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां गोरखपुर सोनौली रोड के किनारे ग्राम सभा देवपुर में चोरों ने दिनदहाड़े तीन घरों में चोरी कर ली हैरानी की बात यह की एक ही दिन में इस चोरी को अंजाम दिया गया है जिससे ग्रामीणों में और अगल-बगल की गांव में घटना की चर्चा तेज हो गई है। घर के लोग घर लॉक कर बाहर किसी काम का से चले गए थे इसी बीच चोरों ने फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दे दिया, जब घर वाले कम से लौट कर अपने-अपने घर वापस आए तो उन्होंने घर का ताला टूटा पाया सभी को लगा था कि केवल मेरे घर की चोरी हुई है लेकिन बाद में यह पता चला की रोड पर बसे तीनों घरों में यह बड़ी चोरी की गई है ग्रामीणों की माने तो गहने और कैश मिलाकर करीब चार लाख रुपए की तीनों घर मिलकर छाती हुई है, नेशनल हाईवे के बागल पर बसे तीन मकानों की दिनदहाड़े बड़ी लूट से ग्रग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है और चोरों की खोज जारी है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments