Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

भौरहियां पुल बंधे रास्ते खाद्यान्न की तस्करी जोरों पर

महराजगंज:-भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों खाद्यान्न की तस्करी बढ़ गई है। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूर्द,गडौरा बाजार ,मोहम्मदपुर , चटिया,लोहरौली ,नौनियां व ठूूूूठीबारी में दर्जनों की संख्या में अवैध खाद्यान्न का गोदाम बना हुआ है। जिसमें तस्कर भारी मात्रा में खाद्यान्न डंप किये हुए हैं। बताया जाता है गोदाम कहीं और का और संचालन कहीं और किया जा रहा है सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जैसे ही तस्करों को लाइन दिया जाता है तस्कर गोदामों में डंप खाद्यान्न साइकिल, मोटरसाइकिल से कैरियर द्वारा पलक झपकते ही नेपाल भेज दिया जा रहा है। इस संबंध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया की
तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया जाता है। तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।

तस्करों के लिए सेफ जोन बना लक्ष्मीपुर खूर्द

ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर व चटिया गांव में भारी मात्रा में डंप खाद्यान्न लक्ष्मीपुर खूर्द भौरहियां नदी के पुल से होकर बंधे रास्ते तस्कर खाद्यान्न की तस्करी साइकिल, मोटरसाइकिल से अनवरत कर रहे हैं जो तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।

Related posts

टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पनियरा का राजकीय इंटर कालेज के आजाद प्रजापति पहले स्थान पर बाजी मारी।

Abhishek Tripathi

एसडीएम और सीओ की छापेमारी में तस्करी की करीब 820 बोरी चावल, गेंहू बरामद

Abhishek Tripathi

आमना मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज एवं मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में कराटे एवं आत्म रक्षा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment