Unity Indias

महाराजगंज

जर्जर सड़क की झटकों से तीस हजार की आबादी की कांप जाती है रूह।

खस्ताहाल सड़क में भूल जाएंगे गिनती, नहीं गिन पाएंगे गड्डे।

हरपुर तिवारी-बैरिया प्रधानमंत्री सड़क बदहाल। गड्ढों के बीच में भरा रहता है पानी ज़िम्मेदार मौन।

हरपुर तिवारी,महराजगंज।
हर साल शासन से सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जारी होता है, लेकिन परतावल क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में रहने वाली पचास हजार की आबादी सड़क के गड्ढों में यात्रा करना बेबसी बन गई है।हरपुर तिवारी-बैरिया में इतने गड्ढे हैं कि उनके गिनने में हिचकोलों से गिनती भूल जाएगी, गड्ढों की गिनती पूरी नहीं हो पाएगी। मुख्यमंत्री ने दिवाली के पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है, लेकिन क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस बात भी क्षेत्र की सड़कें मरम्मत से महरूम रहेंगी। इन जीर्ण-शीर्ण सड़कें मरम्मत से नहीं बल्कि नए सिरे से निर्माण से ही चलने लायक नहीं है।
बैरिया मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पांच साल पहले वर्ष पूर्व रिपेयर हुआ था। इस सड़क से रोजाना दस हजार लोग गुजरते हैं। इसमें तीन हज़ार स्कूली बच्चों भी शामिल हैं। यह मार्ग हरपुर तिवारी, मुड़कटिया, बैरिया, धनहा, बैजौली, पुरैना, मोहम्मदा, पुरैना पाण्डेय टोला सहित अन्य गांव की तीस हजार आबादी की मुख्य सड़क है। रोड में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि स्कूली वाहन को संभाल कर चलाना पड़ता है। चार किमी की इस सड़क की यात्रा पैंतीस से चालीस मिनट में पूरी होती है।

Related posts

कलार्पण लखनऊ अवध प्रांत के नाट्य विधा संयोजक बने मनीष पाल

Abhishek Tripathi

ग्रामसभा रूद्रापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

बैंको के ऋण व मोटर दुर्घटना से संबंधित विशेष लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment