Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

लकड़ी की तस्करी में थाने का चौकीदार मशगूल- विभाग मौन

लकड़ी की तस्करी कर नेपाल ले जाता है चौकीदार – बना चर्चा का विषय

निचलौल (महराजगंज)ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर गांव का एक चौकीदार दिन दहाड़े सोहगीबरवां वन्यजीव क्षेत्र के बसौली कोठी अंतर्गत जंगलों से साखू के बेशकीमती पेड़ काटकर नेपाल में बेचता है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी रामशरण ठूूूूठीबारी कोतवाली का चौकीदार है ग्रामीणों ने नाम न छापने की बात करते हुए बताया की प्रशासन व वनविभाग की मिलि भगत से आयें दिन मधवलियां रेंज के बसौली कोठी अंतर्गत जंगलों से बेशकीमती साखू के पेड़ को काट सीलपट बना साइकिल से अपने सहयोगी साथी के साथ दिन दहाड़े ठूूूूठीबारी कस्बे से होते हुए मरचहवां गांव के उत्तर पगडंडी रास्ते भारत नेपाल बार्डर पार कर नेपाल में महंगें दामों में बेच देता है। काफी दिनों से लकड़ी की तस्करी में लिप्त चौकीदार को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। इस संबंध में मधवलियां रेंजर अजित कुमार ने बताया की सूचना मिली है वनविभाग के कर्मचारियों को आगाह किया गया है लकड़ी की तस्करी में लिप्त चौकीदार पकड़े जाने पर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।

Related posts

सीबीएसई इंटर के घोषित नतीजो में राजवीर पाठक ने 91.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया

Abhishek Tripathi

भारतीय किसान यूनियन जन समस्याओं को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

झमाझम बारिश में घर में लगे सीमेंटेड कटरैन गिरने से चार गंभीर ,सीएचसी निचलौल से जिला अस्पताल रेफर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment