Unity Indias

महाराजगंज

चक्र क्षेपण सीनियर बालक वर्ग में विवेक कुमार यादव प्रथम

निचलौल ( महराजगंज)माध्यमिक विद्यालयों का 35वा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जिला स्तरीय खेल नौतनवा तहसील के बरगदवा में मुंदर प्रसाद इंटर कालेज के क्रीड़ास्थल में मंगलवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि मुन्दर प्रसाद इण्टर कालेज के प्रबंधक अवध विहारी चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया। दूसरे दिन खेल का शुभारंभ चक्र क्षेपण सीनियर बालक वर्ग से किया गया जिसमें प्रथम विवेक कुमार यादव नौतनवां तहसील आदित्य फरेन्दा तहसील द्वितीय सुरज विश्वकर्मा नौतनवां तहसील तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका वर्ग 3000 मीटर दौड़ से किया गया जिसमें नौतनवां तहसील के मुन्दर प्रसाद इण्टर कालेज के रोशनी को प्रथम अनुराधा निचलौल तहसील को द्वितीय नेहा नौतनवां तहसील के तृतीय स्थान मिला । सीनियर बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में रुकसाना , हेमा,निशा, जूनियर बालिका वर्ग लम्बी कूद मे मनिषा,मनिषा, अनुसुइया सीनियर बालिका वर्ग 800मी दौड़ राधा, मनिषा, सारधा, जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपड़ में मनिषा, चन्द्रकली, ललिता, जूनियर बालिका वर्ग ऊंची कूद लालमती, चांदनी, मुस्कान 800मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में राधा मनिषा, सारधा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव व क्रिणाध्क्ष कृष्ण कुमार शुक्ला ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया ।इस दौरान अवध विहारी चौधरी , विजय गिरी, विक्रम अधिकारी, सतीष कुमार पासवान,गिरीश सिंह,अजीत कुमार सिंह,विध्याचल मिश्र , ओमकारनाथ पांडेय , उपस्थित रहे ।

Related posts

हरितालिका तीज व्रत रहकर महिलाओ ने पति की लम्बी दीर्घायु का किया कामना

Abhishek Tripathi

मेन रोड और नहर के बीच मे बसे लोगों के झूग्गी झोपड़ी पर चला बुल्डोजर

Abhishek Tripathi

भारतीय किसान मजदूर संघ जिला अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment