Unity Indias

महाराजगंज

धूमधाम से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा

निचलौल (महराजगंज)हिंदू धर्म का सबसे पवित्र पर्व नवरात्रि पूर्णहावती के बाद ठूठीबारी कस्बे के चौक चौराहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विषर्जन हेतु सोमवार को वाहनों पर प्रतिमाओं को सजाकर गाजे-बाजे डिजे के साथ जुलूस की शक्ल में ले जाया गया। वैदिक रीति रिवाज से प्रतिमाओं को विसर्जित किया। ‘जय माता दी’ के जयकारे से कस्बा गूंज रहा था। बड़ी संख्या में युवक डीजे की धुन पर झुम रहे थे। भगवती के गीतों की धुनों पर सयाने भी थिरक रहे थे। ‘जय माता दी’ लिखी चुनरी माथे पर बांधे युवक आगे-आगे चल रहे थे। जुलूस कस्बे के मुख्य सड़क से होते हुए गंतव्य की ओर शांति पूर्वक तरीके से जाया जा रहा था। वही सुरक्षा दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन व विद्युत विभाग के कर्मचारी के देखरेख में कस्बे में स्थापित सभी मूर्तियो को चंदन नदी घाट पर विसर्जन किया गया है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, प्रणव ओझा, दिनेश गौड़, विक्की शाह, कांस्टेबल अंशुम यादव, नंदलाल यादव, अनुप, मानिकचंद,निलेश पाण्डेय सहित तमाम अन्य पुलिस कर्मी सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे है।

Related posts

शब-ए-बरात की रात रुद्रापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने की इबादत

Abhishek Tripathi

वित्त राज्यमंत्री और विधायक ने किया पशु अस्पताल का शिलान्यास 

Abhishek Tripathi

बकुलडीहा ग्राम वासियों को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Abhishek Tripathi

Leave a Comment