Unity Indias

महाराजगंज

गलत तरीके से ऋण देने और ऋण वसूली के दौरान उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज

गरीब महिलाओं को कर्ज देकर वसूली के दौरान उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के प्रकरण में थाना पुरन्दरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। ग्राम सभा मनिकौरा के ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज एफ.आई.आर में कहा गया है कि ग्राम सभा की कुछ महिलाओं द्वारा कुछ माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया गया है। कुछ कंपनियों के एजेंटों द्वारा उन महिलाओ को फर्जी आधार कार्ड व वोटर आइडी बनाकर लोन दे दिया गया है। इन महिलाओं में विमला देवी पत्नी रामजतन बैंक का नाम बन्धन बैंक, सोनाटा बैंक सूर्योदय बैंक आदि कुछ अन्य महिलाओं ने भी लोन लिया है। इन माइक्रो फाइनेंस कम्पनियो के एजेंट आदर्श मिश्रा पुत्र स्व विनोद मिश्रा निवासी लक्ष्मीपुर कुर्मी पट्टी थाना नेबूआ नौरंगिया जिला कुशीनगर, रामेश्वर पुत्र विभूति धारिया निवासी चेहरी थाना कोतवाली जिला महराजगंज तथा कुछ अन्य अज्ञात एजेंटों द्वारा लोन ली हुई महिलाओ को किस्त न देने पर गाली–गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उपरोक्त लोगों द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड व वोटर आईडी बनाकर लोन दिया जा रहा है।
शिकायतकर्ता कौश पुत्र स्व. रामसमुझ की शिकायत पर थाना पुरन्दरपुर में भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318(4), 336(3), 340(2), 352 और 351(3) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने कहा है कि महिलाओं के उत्पीड़न की जांच कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी साथ ही फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बना कर लोन दिलाने वालों के खिलाफ जालसाजी का केस भी दर्ज किया जा रहा है।

Related posts

यूपी बोर्ड का परीक्षा देने गए छात्र का बाइक गायब

Abhishek Tripathi

Abhishek Tripathi

अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे प्रति महीना चार हज़ार रुपये

Abhishek Tripathi

Leave a Comment