Unity Indias

महाराजगंज

अभिभावक शिक्षक की हुई बैठक

ग्रामसभा रूद्रापुर में प्राइमरी स्कूल पे अभिभावक के साथ हुई बैठक।

जिला- महराजगंज

सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रूद्रापुर में मंगलवार को सुबह 10 बजे से अभिभावक के साथ शिक्षकों की बैठक कराया गया। जिसमे बहुत सारी बातों पर चर्चा की गई ।और अभिभावकों को शिक्षा को लेकर समझाया गया। बच्चों के नामाकन उपस्थिती एवं ठहराओ के संबंध में। बताया गया।
डी.बी.टी. के संबंध में। निपुण भारत मिशन पर चर्चा। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुविधाओ की जानकारी एवं चर्चा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम। दिव्यांग बच्चों हेतु। समर्थ कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति पर चर्चा की गई। अभिभावकों को स्कूल के प्रधानचार्य- प्रीति श्रीवास्तव ने बताया। और सभी अभिभावकों को शिक्षा के लिए बच्चों को स्कूल भेजने और पढ़ने के लिए समझाया गया। ए.आर.पी. गणित- सिसवा से बेचू प्रसाद मद्धेशिया के उपस्थिती में अभिभावकों और शिक्षकों का बैठक सफल रहा। और अभिभावकों के साथ मे स्कूल के सारे शिक्षक- सोनभद्र कसौधन, राहुल कुमार, सरोज पटेल, सविता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि- रहमत अली उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी मांग को लेकर दीया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

बाइक को बचाने में पलटी टेंपो, एक युवक गंभीर

Abhishek Tripathi

Abhishek Tripathi

Leave a Comment