Unity Indias

महाराजगंज

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस द्वारा महिलाओं छात्राओं को किया गया जागरूक*

निचलौल – महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना स्थानीय निचलौल क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी व बरगदही टोला पिपरिया तथा निचलौल में स्थित नाथ पुस्तक भंडार व बजारों तथा चौराहों पर मिशन शक्ति फेज – 5, आपरेशन गरूण के अन्तर्गत स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र
/ छात्राओं तथा महिलाओं को थाना निचलौल की महिला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवगत कराया गया।

सर्वप्रथम महिला उपनिरीक्षक कविता चौहान ने छात्रों और
छात्राओं तथा महिलाओं को सावधान और जागरूक रहने की सलाह दी उन्होंने बताया कि सावधानी और जागरूकता से आप अपने ऊपर आने वाली हर प्रकार की संकटों को टाल सकती हैं। महिला आरक्षी मैना यादव ने हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090,112,108,181,102 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,व धारा 87,137 बी एन एस गार्जियनशिप, विवाह, पाक्सो एक्ट के सम्बंध में अवगत कराया गया तथा शिक्षा के महत्व को बताया और संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। उक्त मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित महिला कांस्टेबल पुजा सहगल, महिला कांस्टेबल गुड़िया, महिला कांस्टेबल रेनू यादव, महिला कांस्टेबल संध्या सहानी, महिला कांस्टेबल रेनू सहित आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहीं।

Related posts

दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा एवं मारपीट प्रार्थिनी ने लगाई डीएम से गुहार

Abhishek Tripathi

कोतवाली पुलिस द्वारा ग्रामसभा में चौपाल लगा विवादों को सुलझाने का किया गया प्रयास

Abhishek Tripathi

समाजवादी छात्रसभा ने मतदाता बनने के लिए छात्रों को किया प्रेरित

Abhishek Tripathi

Leave a Comment