Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

इंजेक्शन लगाने के पन्द्रह मिनट बाद ही हुई बालिका की मृत्यु, परिजनों ने की डाक्टर पर कार्रवाई की मांग।

क्षेत्र अन्तर्गत कोल्हुई थाने के एकसडवा चौकी के अन्तर्गत आनेवाले एकसडवा तिराहे
पर डाक्टर राज मौर्या द्वारा संचालित राज क्लीनिक मे सम्पतिहा चौराहे की छः वर्षीय चांदनी जो अपने रिस्तेदार के वहा आई थी का इलाज चल रहा था। डाक्टर द्वारा खून जांच कराने के बाद बताया गया कि बच्ची को टाईफाइड बुखार है जिसके लिए दो इंजेक्शन
भी डाक्टर द्वारा चार दिन पहले लगाया था।
परंतु आज पुनः तबियत खराब होने पर जब बच्ची को उसके रिस्तेदार दवा के लिए लेकर आये तो डाक्टर ने उसे पुनः इंजेक्शन लगा दिया और बच्ची को घर ले जाने को कहा लेकिन घर ले जाते समय रास्ते मे ही बच्ची की मृत्यु हो गयी उसके बाद बच्ची के शव को लेकर परिजन डाक्टर के क्लीनिक पर हंगामा करने लगे तथा डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने व अस्पताल को सील करने की माग करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोल्हुई सत्येन्द्र राय भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और स्थित को नियंत्रित करते हुए परिजनो को समझा बुझा कर मामला शांत कराते हुए डाक्टर के विरुद्ध उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है पूरा मामला पोष्टमार्टम के
बाद पता चल सकेगा।

Related posts

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तहसील इकाई की कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Abhishek Tripathi

शिकायत से बौखलाए पट्टीदारों ने युवक को कार से खींचकर हाकी डंडेसे पीट कर किया लहूलुहान, गंभीर

Abhishek Tripathi

सीहाभार में अंबेडकर जयंती के दौरान हुई मारपीट 6 घायल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment