शिकारपुर:
आज शाम थाना भिटौली अंतर्गत शिकारपुर – दरौली के बिच स्थित कोटही माता मंदिर के पास ग्यारह हजार बोल्ट स्थित पोल पर चढ़ने से बिजली के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,किसी ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी तो मौके पर लाइनमैन गुड्डू गौतम ने मृतक युवक को पोल से पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से नीचे उतारा गया।खबर लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो सका था। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आस पास का ही रहने वाला होगा। पुलिस शव के शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments