Unity Indias

लखनऊ

बीबीएयू की कैप्टन डॉ. राजश्री ‘भोजपुरी रत्न 2024 से सम्मानित

 

समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

फोटो

लखनऊ। बीबीएयू की कैप्टन डॉ राजश्री को अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ पूजा के अवसर पर भोजपुरी रत्न २०२४ द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय और राष्ट्रीय सचिव वेद प्रकाश राय ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसकी घोषणा वरिष्ठ दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के निदेशक आत्म प्रकाश मिश्रा ने की।डॉ राजश्री को ये सम्मान उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में उत्तरप्रदेश के विभिन्न गांवों और जिलों में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, साइबर सुरक्षा अभियान में बच्चियों को साइबर क्राइम के प्रति सचेत करना, राज्य सरकार और भारत सरकार की योजनाओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करना, वृक्षारोपण अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उत्तर प्रदेश राजकीय माध्यमिक शिक्षकों हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता जागरूकता मॉड्यूल बनाना, महिला सशक्तिकरण, करोना काल में दूरस्थ शिक्षा के द्वारा जागरूकता आदि प्रमुख हैं।इस मौके पर बीबीएयू कुलपति प्रो एन एम पी वर्मा, संकायाध्यक्ष प्रो एम पी सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो बी एस भदौरिया, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार और अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।अन्य भोजपुरी रत्न पुरस्कार प्राप्त हस्तियों में आईएएस मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम, राजस्थान के सीताराम नारनौलिया, भारतीय रेलवे सेवा के वरिष्ठ अधिकारी स्वामी प्रसाद मौर्या, सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे, केजीएमयू के प्रो ज्ञान पी सिंह आदि रहे।

Related posts

वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर लखनऊ युनिवर्सिटी की लड़की ने लागा ली फांसी

Abhishek Tripathi

पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो -लोक जन समाज पार्टी(भारत)

Abhishek Tripathi

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment