Unity Indias

Uncategorized

दलित युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में ,पांच गिरफ्तार

क्रॉसर -पुलिस ने लिया रिमांड , तीन नाबालिक आरोपीयों को

ठूंठीबारी (महराजगंज )ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव में विगत दिनों गैर समुदाय द्वारा दलित परिवार के बरात जा रहे दूल्हे और उसके बहनों के साथ अश्लीन हरकत करते हुए प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया था । विरोध करने पर मारपीट किया गया था।जिसको लेकर पुलिस द्वारा सोलह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली ठूठीबारी के चटिया गांव में विगत दिनों एक दलित परिवार का बरात जा रहा था। जिसमें परछावन के लिए अभी बरात गांव के एक मंदिर तक पहुंचा था । डीजे को लेकर मुस्लिम पक्षों के द्वारा विरोध किया जाने लगा। उसी बीच मुस्लिम युवकों द्वारा एक दर्जन से अधिक के संख्या में युवतियों के साथ जबरिया डांस करने लगे। युवतियों द्वारा मना करने पर प्राइवेट जगहों पर हाथ लगाते हुए अश्लील हरकत करने लगे। मामला मना करने पर जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें दूल्हा और उसके परिवार के लोगों को चोटें आ गई।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया ।जिसमें तीन नाबालिक आरोपी थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय पेश किया और रिमांड की मांग की। जिसपर न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।

Related posts

31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस का कार्यशाला आज

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी को पत्र देते हुए महराजगंज एवं गोरखपुर के 23 वनटांगिया ग्रामों में पूर्ण विकास कराए जाने की माँग

Abhishek Tripathi

नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए राजस्थान के कार्यालय का उद्घाटन जयपुर में हुआ

Abhishek Tripathi

Leave a Comment