गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गुरुवार की सुबह लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला।कोठीभार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
गुरली रामगढ़वा और खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच गुरली अहिरौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास लगभग 25 वर्षीय एक महिला की क्षत विक्षत शव मिली।रेलवे गेटमैन ने इसकी सूचना कोठीभार थाने को दी।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।