Unity Indias

महाराजगंज

सेवा भारती के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सैकडों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना चैकअप कराने के उपरांत डाक्टरों की सलाह से दवाईयां प्राप्त की। शनिवार को ग्रामसभा लेजार महादेवा में सेवा भारती के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के डा मुकेश गुप्ता व डा प्रज्ञा सिंह के साथ उनकी सहयोगी टीम ने मरीजों का चैकअप करने के बाद उनको होम्योपैथिक के साथ एलोपैथिक दवाईयां निशुल्क वितरित की। इस दौरान डाक्टरों व उनके सहयोगी स्टाफ ने शिविर के दौरान 137 से अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया देने के साथ जरूरतमंद लोगों को दवाईयां दी। इस दौरान डा0 मुकेश गुप्ता ने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से निशुल्क लगाया गया है। भविष्य में इसी प्रकार अन्य कार्यक्रम बस्तियों मेें सेवा भारती के माध्यम से किया जायेग। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि रहे पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भारती प्राय सेवा का कार्य करती रहती है। इस तरह का कार्यक्रम हम लोग समाज के उपेक्षित लोग जो किसी तरह की चिकित्सकीय इलाज हो या अन्य कोई सुविधाओं के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। उन्हें सही मार्गदर्शन किया जाता है और मुख्यधारा से जोडकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे सेवा भारती के माध्यम से निशुल्क बाल संस्कार केन्द्र का संचालन, सिलाई कढाई केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र आदि कराया जाता है और उपेक्षित परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है। आगे भविष्य में अन्य और कार्य कराएं जाने प्रस्तावित है।
इस दौरान, इंद्रजीत चौधरी,अमरीश राव उर्फ लल्लन, शिवम जायसवाल ,शिवपूजन चौधरी,अभिषेक पाण्डेय, दुर्गेश चौधरी,करुणेश उपाध्याय,सोनू कन्नौजिया,जयभारत कन्नौजिया ,श्सीताराम वरुण,शचंद्रकिशोर चौधरी मास्टर,
अखिलेश वरुण,अशोक चौधरी, तपसी गुप्ता, भान प्रताप चौधरी, घिसियावन चौधरी, लक्ष्मण चौधरी कोटेदार, अभिषेक ठाकुर, बैजनाथ यादव, किशोर भारती, सुनील भारती, विष्णु भारती, कल्ले यादव, विजय यादव पहलवान, मिथलेश चौधरी, रमाकांत चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता प्रदुमन कुमार

Related posts

अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,मौके पर पहुंचे सदर एडीएम

Abhishek Tripathi

कांग्रेस ने निकाला भारत जोड़ो यात्रा रैली

Abhishek Tripathi

अज्ञात मिट्टी लदी डंफर ने बाइक सवार को मारा ठोकर, एक घायल

Abhishek Tripathi