Unity Indias

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट जारी चुनाव की चर्चा तेज

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 29 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, मालवीय नगर से सतीष उपाध्‍याय, गांधी नगर से अरविंद सिंह लवली और कालकाजी से रमेश विधूड़ी को उम्‍मीदवार बनाया गया है नई दिल्‍ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोगई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद,बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा)से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को मैदान में उतारा है.

Related posts

उत्तराखंड चार धाम यात्रा हुई शुरू आज से कर सकते हैं चार धाम की यात्रा

Abhishek Tripathi

डरा रहा भूकंप,72 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप, कांप गए दिल्ली-नोएडा के लोग

Abhishek Tripathi

मुम्बई में स्वच्छ भारत अभियान जोर शोर से शुरू

Abhishek Tripathi