Unity Indias

महाराजगंज

पोखरी किनारे कटान से सड़क का अस्तित्व खतरे में

ठूठीबारी के टोला सड़कहवा गांव के पोखरी में हो रही कटान

कस्बे से रामनगर वाया किशुनपुर मुख्य मार्ग का बुरा हाल

ठूंठीबारी (महराजगंज)ठूठीबारी कस्बे से रामनगर वाया किसुनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है। सड़क किनारे हो रहे लगातार कटान से ग्रामीणों को चिंता सता रही है। समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया गया तो वो दिन दूर नही की लगभग 60 हजार की आबादी करीब के दर्जन भर गांव के लोगो का आवागमन प्रभावित हो जाएगा।

कस्बे से रामनगर वाया किसनपुर करीब साढ़े तीन किमी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क मार्ग बनवाया गया है। इस सड़क से करीब 60 हजार की आबादी का सुचारू रूप से आवागमन होता है। इसी रोड पर धर्मौली गांव में सीएचसी अस्पताल संचालित है। जहां रोज दो सौ से अधिक लोग पहुंच कर स्वास्थ सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही सैकड़ों से अधिक संख्या में स्कूली बच्चों का पैदल आवागमन होता है। वहीं दर्जनों प्राइवेट वहां, टैंपो, जीप स्कूली वाहन, ट्रैक्टर का भी आना जाना होता है। ठूठीबारी स्टैंड से पश्चिम रामनगर बाया किसुनपुर जाने वाले सड़क की कस्बे से करीब पांच सौ मीटर इस रोड पर सड़कहवा गांव के उत्तर पोखरी है।पोखरी का दक्षिणी किनारा सड़क से सटा हुआ है। जहां हर रोज कटान हो रहा है। जिससे लोगो की नींद हराम हो गई है। रोज दिन सड़क से करीब सैकड़ों पशु नहाने के साथ पीने के पानी के लिए पोखरे में उतरती है जिससे धीरे धीरे कटान बढ़ता जा रहा है। गांव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह, राधेश्याम पांडेय, बबलू पांडेय, मनोज गौड़, तारकेश्वर चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, सनकु चौधरी, राकेश चौधरी, अमेरिकन साहनी, ठगई प्रसाद, गजेंद्र चौधरी, नरसिंह राहुबंस, कन्हई चौधरी आदि ने बताया कि सड़क की सुरक्षा के लिए पोखरी के किनारे रिटर्निंग वाल के साथ सीढियों का निर्माण करा दिया जाय तो सड़क सुरक्षित हो जाएगा। अगर इस सड़क मार्ग की अनदेखी हुई तो करीब 60 हजार की आबादी के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर समस्या की अविलंब निदान करने की मांग की है।

Related posts

महाराष्ट्र विधान परिषद में सरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाएं – असलम कुरैशी

Abhishek Tripathi

जो भी सरकारे दो आलम की सना करते है, बागे फिरदौस में आराम किया करते है।

Abhishek Tripathi

युवा पत्रकार भानु प्रताप तिवारी चित्र पर कैंडल जला व पुष्प अर्पित कर पत्रकारों द्वारा दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

Abhishek Tripathi