जनहित और सुरक्षा के दृष्टिगत हाईटेंशन तार को अंडरग्राउंड कराने की मांग
ठूठीबारी (महराजगंज)उप्र उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई ठूठीबारी के लोगो द्वारा जिलाधिकारी महाराजगंज को ज्ञापन सौंप कस्बे के शांति नगर स्थित मरचहवा रोड हाईटेंशन तार को विद्युत विभाग द्वारा शिफ्टिंग कार्य को रोक व जनहित व सुरक्षा के दृष्टिगत अंडरग्राउंड एलटी तार से शिफ्टिंग कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार को विद्युत विभाग से कार्य को रोक अंडरग्राउंड शिफ्टिंग के लिए दूसरा स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है।
व्यापार मंडल के लोगों ने बताया कि इंडो-नेपाल के सरहदी कस्बा ठूठीबारी में एक इंटर कॉलेज के उपर से गुजरे हाई टेंशन तार को हटाने के लिए कस्बे के मुख्य व्यवसायिक रास्ता के किनारे बिजली पोल लगाया जा रहा है। हाई टेंशन तार से खतरे को लेकर ग्रामीण भयभीत है। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग अंडरग्राउंड एलटी तार की शिफ्टिंग कराए। इससे किसी को कोई दिकक्त नहीं है, लेकिन बाजार के मुख्य रास्ता के किनारे जिग-जैक शिफ्टिंग से रास्ता संकरा हो जाएगा। इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।
दो अक्टूबर को बिजली विभाग ने मस्या के समाधान के तहत हाईटेंशन तार का स्थानांतरण कर इसे घनी आबादी से होकर राधा कुमारी इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार व महत्वपूर्ण हाट बाजार के बीच लगाने का प्रयास किया। स्थानीय वाशिंदों और विद्यालय प्रशासन के कड़े विरोध के कारण काम रोक दिया गया। जिलाधिकारी के आश्वासन से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।