Unity Indias

महाराजगंज

ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर ठूठीबारी की लड़की ने दी जान, मची सनसनी

घटना से दो मासूम बच्चे हुए अनाथ

ठूठीबारी की लड़की नेपाल के गोबरहिया हुई थी शादी, पति विदेश

निचलौल (महराजगंज)नेपाल के गोबरहिया में शादी हुई ठूठीबारी की लड़की ने बीती रात फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटना से दो महीने पूर्व से पति विदेश में है। वहीं मृतका नेहा उम्र 25 वर्ष के दोनों मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बच्चों का रोना देखकर हर किसी आंखे नम हो जा रही है। घटना से मृतका के मायका ठूठीबारी में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची नेपाल के गोबरहिया पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए नवल परासी भेज दिया है। वहीं सूचना मिलते ही परिजन ठूठीबारी से नवलपरासी के लिए रवाना हो गए हैं।

ठूठीबारी के कालीगंज निवासी चंदन ने बताया कि करीब छ वर्ष पूर्व मृतका बहन नेहा की शादी नेपाल के सरावल गांव पालिका के गोबरहिया निवासी सुनील कुमार से हुई थी। दोनों से दो बच्चे है। बड़ी लड़की चार व छोटी तीन वर्ष की है। दोनों का गृहस्थ जीवन सुखी पूर्वक चल रहा था। अभी करीब दो महीने पूर्व पति सुनील विदेश गया हुआ है। इन दिनो सास बहु और देवर से किसी बात को लेकर घर में अनबन चल रहा था। बुधवार की रात खाना खाकर घर के सभी लोग अपने कमरे में चले गए। मृतका नेहा भी अपने दोनो बच्चों को लेकर कमरे चली गई। करीब 11 बजे किसी काम से जगी तो घर में दोनो बच्चों की आवाज सुनाई दी। जिस पर कमरा खोलकर देखा तो मृतका नेहा घर की कुंडी से लटकती दिखाई दी। जिस पर चीखने चिल्लाने लगी। जिससे घर के अगल बगल के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इस बाबत गोबरहिया नेपाल के चौकी इंचार्ज माधव प्रसाद पोखरेल ने बताया कि शव को पीएम के लिए नवलपरासी भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Related posts

छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला को लेकर पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

Abhishek Tripathi

नि:शुल्क कैंसरकी प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर किया पेट्रोलिंग 

Abhishek Tripathi