- निचलौल (महराजगंज)ठंड व शीतलहर के मद्देनजर पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्त ने ठूठीबारी धर्मौली, अराजी बैरिया, सड़कहवा, कालीगंज आदि गांव के करीब 151 गरीब असहाय लोगों में कम्बल वितरण किया। उन्होंने बताया कि करीब 25 वर्षों से परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है। जिससे में को बेहद शांति मिलती है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्त, वीरेंद्र गुप्त संजय रौनियार, गंगा सागर, बिरेंद्र रौनियार, दिनेश कुमार रौनियार बिरेंद्र कसौधन, डा. इन्द्रासन सहानी, सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।