Unity Indias

महाराजगंज

वर्ल्ड थिएटर डे पर बीबीएयू में रंगमंच-2025 का आयोजन छात्रों ने जमकर दी प्रस्तुतियाँ

लखनऊ। वर्ल्ड थिएटर डे पर बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग में रंगमंच -2025 आयोजित हुआ। विवि के छात्रों ने धमाल मचाया। इसमें युवाओं की ओर से नाट्य संगीत और अन्य प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्रों को समाजिक जुड़ाव रखना जरुरी हैं।छात्रों ने गजल, कविताओं और नाट्य प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।इस कार्यक्रम में एम.ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार के सेमेस्टर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर और बीए फिल्म थिएटर और मीडिया स्टडीज के छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रस्तुतियाँ दी।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नाटक, मोनो एक्ट, माइम एक्ट और अन्य रंगमंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और थिएटर के प्रति उनकी गहरी रुचि को दर्शाया।रंगमंच कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के दोनों कोर्स के नए छात्रों के बीच मिस्टर और मिस फ्रेशर्स का चयन किया गया।बीए से प्रज्ञा सक्सेना को मिस फ्रेशर्स और अनुपम को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया।एमए से मनीषा बिष्ट को मिस फ्रेशर्स और आर्यन मिश्रा को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विशेषज्ञों ने थिएटर की महत्ता और समाज में उसकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि रंगमंच केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता लाने का एक प्रभावी माध्यम भी है।मंच का संचालन शोधार्थी उपाली मित्रा,अखिलेश मणि शुक्ला, वैष्णवी श्रीवास्तव और श्रुति सिंह ने किया।मौके पर डॉ. महेंद्र कुमार पाधी,डॉ. कुंवर सुरेंद्र बहादुर,डॉ. लोकनाथ, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह,अरुण त्रिवेदी, अरुण पाण्डेय समेत शोधार्थी छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Related posts

वेतन वृद्धि को लेकर चौकीदार के प्रदेश संयुक्त सचिव के आवाहन पर धरना देने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

501 कन्याओं व महिलाओं ने सिर लिया कलश

Abhishek Tripathi

सरदार पटेल की मनाई गई हर्षोल्लास के साथ 148वीं जयंती।

Abhishek Tripathi