Unity Indias

महाराजगंज

नसरुद्दीन अन्सारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच rss का जिला संयोजक बनाया गया-महताब खान

महराजगंज। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आर एस एस के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के केंद्रीय अधिकारी परम आदरणीय श्रीमान डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब के दिशा निर्देश पर तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्रीय टोली की सहमति पर नसरुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन ग्राम पोस्ट बोलना बाजार थाना कोतवाली ठूठीबारी तहसील निचलौल जनपद महराजगंज को दिनांक 26/03/25 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ महराजगंज नियुक्त किया गया है। जिला महराजगंज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का सम्पूर्ण परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं पेश की है और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

महताब खान सह संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश हित में काम करता है तथा समाज में फैली गंदगी बुराई नफरत को खतम करने का काम करता है । और कहा कि सभी लोग अपने हैं सबका डीएनए एक है सभी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में मिलजुलकर मुस्करा कर रहना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तहजीब दें जिससे बच्चे और देश तरक्की कर सके। तो वहीं *मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के जिला संयोजक डॉ.जावेद अख्तर एवं सह संयोजक मीडिया प्रभारी फैयाज अहमद ने* कहा कि श्री नसरुद्दीन को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ महराजगंज नियुक्त किए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई मजबूत होगा और क्षेत्र में विकास के साथ साथ एकता और अखंडता को बल मिलेगा जिससे देश मजबूत होगा । तो वही मुन्ना अन्सारी जिला संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि श्री नसरुद्दीन अंसारी अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की विचार धारा के साथ चल कर समाज सेवा तथा देश हित में काम करेंगे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आर एस एस की तरफ से श्री नसरुद्दीन अंसारी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत मुबारक बाद पेश किए।

Related posts

दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

Abhishek Tripathi

शिव बारात की गुज के बीच मां काली की स्थापना 

Abhishek Tripathi

पति को वीडियो कॉलिंग कर अपने मासूम बेटे के सामने ही फंदे से झूल गई महिला, मौत

Abhishek Tripathi