Unity Indias

महाराजगंज

जिले के छोटे गांव से निकले कलाकार ने अपनी पहली भोजपुरी शॉर्ट मूवी अधूरा इश्क किया रिलीज

आपको बताते चले कि महाराजगंज जिले के एक छोटे से गांव सेमरा राजा से निकला एक कलाकार जो अपने कला के प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है ।और आज उनकी पहली शॉर्ट मूवी जो कि भोजपुरी में है *अधूरा इश्क* को रिलीज कर दिया गया है । जिसके निर्माता धर्मेंद्र शर्मा,धर्मदेव, निर्देशक सचिन शर्मा,

लेखक अनुज रॉय और टिम मेंबर में। अभिनेता सचिन शर्मा के साथ मोहित,कृष्णा,अनुज पटेल विक्की व

अभिनेत्री अदिति सिंह ने अपनी अच्छी प्रस्तुति देकर इस फिल्म में चार चंद लगा दिया है यह शॉर्ट मूवी उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है जो लब स्टोरी पर मूवी देखने के शौकीन है । आज इस मूवी को रिलीज पर भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह के तरह दिखने वाले पवन सिंह 2 ,निर्माता धर्मेंद्र शर्मा निर्देशक सचिन शर्मा ने केक काटकर कर अपने Ars sachin official YouTube चैनल पर आज सुबह 8 बजे मूवी रिलीज कर दिया गया जिसे हजारों लोगों ने इन कलाकारों को अपना प्यार आशीर्वाद दिया

Related posts

शिकारपुर घुघुली रोड से पत्रकार की बाईक चोरी

Abhishek Tripathi

तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा साड़ी व मोबाइल कभर बरामद

Abhishek Tripathi

कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

Abhishek Tripathi