Unity Indias

महाराजगंज

लाइब्रेरी का विधायक ने फीता काटकर किया उदघाटन

महाराजगंज:

ग्रामीण युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले इस क्रम में खेम पिपरा में UK डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। मौके पर शानदार किताबों सहित हाई स्पीड वाई फाई ,वातानुकूलित एसी,सीसीटीवी व बच्चों को पढ़ने के लिए अनेक दैनिक पेपर आदि की व्यवस्था देखकर कहा कि इसके खुलने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी। कहा कि सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा आज के समय में किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गया है। ऐसे में इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें काफी मदद मिलेगी। वही लाइब्रेरी संचालक उपेन्द्र कुशवाहा ने विधायक सदर का बुके देकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य इस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ना और उनको पढ़ने के लिए सुविधा देना हमारी पहली प्राथमिकता है जो की इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम बच्चों को डिजिटल शिक्षा में मदद करने का काम करेंगे इस मौके पर संचालक उपेन्द्र कुशवाहा, शमशेर अली,कृष्ण कुमार सिंह,संतोष,अभिषेक त्रिपाठी अशोक , जगजीवन, नरेन्द्र पटेल, हरिशंकर गुप्ता, सुग्रीव पाण्डेय, शिवमंगल गुप्ता, रिगेश गुप्ता, शशांक तिवारी,छोटेलाल विश्वकर्मा, जयचन्द पटेल,आदि रहे।

Related posts

स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समितियों ने श्री धीरू दाँगी का जन्मदिन मनाया।

Abhishek Tripathi

समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव बने सूरज यादव 

Abhishek Tripathi

श्याम मित्र मंडल ठूठीबारी के तत्वावधान में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई।

Abhishek Tripathi