Unity Indias

महाराष्ट्र

पत्नी संग मंगलसूत्र लेने पहुंचा बुजुर्ग,दंपति दी सारी जमा पूंजी, पैसे कम पड़े तो दुकानदार ने सबका जीता दिल। 

मुंबई

एक मासूम बुजुर्ग दंपत्ति और ज्वेलरी शॉप के मालिक के बीच एक सच्ची घटना लोगों को इमोशनल कर रही है। बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी संग सोने का मंगलसूत्र लेने ज्वेलरी शॉप गया था। इसके लिए उन्होंने अपनी सारी बचत दुकानदार को सौंप की। तब भी उनके पास उतने पैसे नहीं थे। फिर दुकानदार ने जो किया वो हर किसी के दिल को छू गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कम पड़ गए मंगलसूत्र खरीदने के लिए पैसे

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि लंबे समय से बुजुर्ग महिला की इच्छा सोने का एक मंगलसूत्र खरीदें। पत्नी की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए बुजुर्ग शख्स पंढरपुर की तीर्थ यात्रा के दौरान एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। मंगलसूत्र खरीदने के लिए उन्होंने सारी जमा पूंजी दुकानदार को सौंप दी, लेकिन तब भी पैसे पूरे नहीं है।

दुकानदार ने नेक काम से जीता दिल

बुजुर्ग दंपत्ति की मासूमियत देख दुकानदार का दिल पिघल लगा और वो भावुक हो गया। उसके बाद उसने जो कुछ किया जो हर किसी के दिल को छू गया। दुकानदार ने महिला को उनके सारे पैसे लौटा दिए। साथ ही साथ अपनी तरफ से सोने का मंगलसूत्र भी तोहफे में दे दिया।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार दिख रहा है, “आप अपना पैसा वापस रख लीजिए। केवल मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। भगवान पांडुरंग सब पर कृपा करें।” दुकानदार की ये बातें सुनकर बुजुर्ग महिला इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों नम हो गईं। उन्होंने दुकानदार को आशीर्वाद दिया।

Related posts

फार्म हाउस पर काम करने वाले नौकर के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने पुणे जाकर मनाया शोक।

Abhishek Tripathi

नालासोपारा के होटल में लगी भीषण आग, चार लोग घायल

Abhishek Tripathi

मुंबई में डबल डेकर बस हुई बंद  

Abhishek Tripathi