Unity Indias

गोरखपुर

शेषनाथ आचार्य ने दिवंगत महानगर अध्यक्ष को अश्रूपूर्ण श्रधांजलि दी।

 

 

गोरखपुर | राष्ट्रीय परिषद सदस्य, निवर्तमान सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा शेषनाथ आचार्य ने गत दिवस गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष दिवंगत देवेश श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर उनके अंधियारिबाग स्थित निवास पर पहुँचकर परिवार की उपस्थिति में शोक संवेदना व्यक्त किया।

साथ में अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन ओमप्रकाश सोनकर राजेश पासवान संग्राम प्रिय गौतम संघर्ष प्रिय गौतम यशवंत श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

मोहब्बत की जबान है उर्दू – चौधरी कैफुलवरा

Abhishek Tripathi

मकतब इस्लामिया के सालाना जलसे में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

Abhishek Tripathi

माह-ए-रमज़ान 23 या 24 मार्च से होगा शुरू, ईद अप्रैल में।

Abhishek Tripathi