मोहम्मद आरिफ सुल्तान
पसगवां खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत कोतवाली पसगवां में मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सोनकर ने ताजिया बनाने व क्षेत्र के ताजियादारो और मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें निर्देश दिए की ताजिया की ऊंचाई कम से कम हो जिसमें कहीं पर बिजली के तार न फंसे और दुघर्टना से बचा जा सके कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सोनकर ने ताजियादारो को स्पष्ट रूप से कहा की ताजिया की ऊंचाई 10 से 12 फुट की ऊंचाई पर रखी जाए कहां ताजियों की निगरानी की जाएगी अधिकारियों ने उपस्थित जनसमुदाय और अपील की मोहर्रम जैसे त्योहारों को भाईचारे वातावरण के साथ में मनाया जाए बैठक में ताहिर खान, अतीक खान ,नाजिम खान, जीशान खान ,शाहआलम, पत्रकार मोहम्मद आरिफ सुल्तान ,तौकीद खान,सफीमोहम्मद, सद्दीक शाह,कलीम शाह,सहित पुलिस बल एवं ताजियादार मौजूद रहे l