Unity Indias

मनोरंजन

फ़िल्म “माई न समझे मेहररुवो न माने” की शूटिंग हुई पूरी

पहली बार जय यादव , रक्षा गुप्ता और किरन यादव की जोड़ी स्क्रीन पर मचाएगी धमाल ।

 

 

फ़िल्म की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस में हुई ।

फ़िल्म की ख़ास बात ये है की फ़िल्म के निर्माता ख़ुद फ़ैमिली स्टार जय यादव और साथ में मनीष नागर और महेश उपाध्याय है । फ़िल्म के निर्देशक एल के कांतेश है , लेखक मनोज गुप्ता, संगीत ओम झा डी ओ पी मनोज सिंह और डांस निर्देशक सुदामा मिंज है ।

फ़िल्म पूरी तरह से फ़ैमिली ड्रामा है जिसमे इमोशन के साथ एक्शन,कॉमेडी और रोमांस का तड़का दिखेगा ।
फ़िल्में में कलाकारों की बात करे तो जय यादव , रक्षा गुप्ता , किरन यादव , गोपाल चौहान, अंजलि पांडे , सुल्तान शेख़, शिव कुमार , प्रकाश जैस, प्रिया वर्मा, प्रेम दुबे , स्वस्तिका राय, कार्तिक राय, श्वेता यादव इत्यादि है ।

Related posts

फिल्म हम नही सुधरेंगे का पोस्टर हुआ वाइरल और बहुत जल्द ट्रेलर होगी रिलीज

Abhishek Tripathi

श्री कृष्णा मिश्रा बड़े पर्दे पर दमदार भूमिका में नजर आएंगे — ‘माँझी’ से करेंगे धमाकेदार एंट्री

Abhishek Tripathi

निर्देशक ‘सत्यप्रकाश सिंह (बाबा)’ की बिहार से मुम्बई की जर्नी