नवी मुंबई.
पनवेल
प्रजापति समाज विकास मंडल के तत्वावधान में समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंडल द्वारा करीब 150 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री, नोट्स बुक, पेन, पेंसिल वॉटर बॉटल एवं फाइल आदि भी वितरित की गई. जिसका लाभ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी.प्रजापति ने मीडिया को बताया कि शिक्षा सामग्री वितरण पिछले 21 वर्षों से हर वर्ष अनवरत किया जा रहा है. इस समारोह को सफल बनाने के लिए गजेंद्र प्रजापति, के. के वर्मा, प्रद्युम्न प्रजापति, डॉ. भगवान दास प्रजापति, सर्वजीत प्रजापति, इंदर प्रजापति, बंधु प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति आदि ने विशेष रूप से सहयोग किया.