Unity Indias

अमेठी

सपा ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से किया निष्काषित,महाराजी प्रजापति पर भरोसा बरकरार

अमेठी में प्रजापति परिवार महाराजी प्रजापति का कोई विकल्प नहीं,इस बार बेटे को मिल सकता है टिकट

अमेठी के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रुदल यादव को मनोज पाण्डेय की विधानसभा ऊंचाहार का प्रभारी बनाकर अखिलेश ने दी संगठन को संवारने की जिम्मेदारी

फोटो

अमेठी। 2027 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए संगठन को मजबूत करने में लगी समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से निष्काषित कर दिया  है।गोसाईंगंज के विधायक अभय सिंह, ऊंचाहार के विधायक मनोज पाण्डेय और गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित किया गया है।इन विधायकों पर समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचार धारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक, विभाजन कारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरी पेशा और पीडीए विरोधी विचार धारा का साथ देने के कारण समाजवादी पार्टी ने जनहित में निष्कासन किया है।राकेश प्रताप सिंह के निष्कासन के बाद गौरीगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी की भावी राजनीति को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं अमेठी में विधायक महाराजी प्रजापति को अभी भी सबसे मजबूत नेता माना जा रहा है। लोक सभा चुनाव में प्रजापति परिवार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में प्रचार करने के आरोप सार्वजनिक हुए थे। लोगों का मानना है कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के जेल में होने के कारण तमाम विपरीत परिस्थितियों में राजनीति कर रहे प्रजापति परिवार पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आशीर्वाद बना हुआ है। अमेठी में फिलहाल अभी तक महाराजी प्रजापति के विकल्प के तौर पर सपा के पास कोई मजबूत लीडरशिप नहीं है।उधर रायबरेली विधानसभा की ऊंचाहार विधानसभा में मनोज पाण्डेय को कड़ी चुनौती पेश करने के लिए अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी रायबरेली के एक महाविद्यालय में प्राचार्य रह। चुके अमेठी के पुराने समाजवादी विचारक अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रूदल यादव को दी है। डा रुदल यादव समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्हें ऊंचाहार का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। डा रुदल यादव ऊंचाहार में एक दौर की बैठक भी कर चुके है।