Unity Indias

उत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी सरकार ने गायों के लिए खोला कुबेर का भंडारा

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

अमेठी।

गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौसंरक्षण के लिए कुबेर का भंडार खोल दिया है। अब ज़रूरत इस बात की है कि जिले की सभी गौशालाएं आत्मनिर्भर बनें। सोमवार को दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान उन्होंने गौरीगंज स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर वहां के संरक्षित गोवंशों की देखभाल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संतोष जताया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संजय चौहान, सीडीओ सूरज पटेल, खंड विकास अधिकारियों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ गौशालाओं की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं को शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता का सदुपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनाएं। गोबर और गोमूत्र से खाद, पेंट व बायोगैस जैसे उत्पाद बनाकर गौशालाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने अन्ना प्रथा पर रोक लगाने के लिए किसानों को भी प्रेरित करने की बात कही।

इनसेट

हर विकासखंड में 10 बायोगैस प्लांट लगाने के निर्देश

गाय को केवल दूध नहीं, संपूर्ण उपयोगिता के रूप में देखें : उपाध्याय

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण शुक्ल ने बताया कि जनपद में कुल 126 गौ आश्रय स्थल संचालित हैं, जिनमें 22,109 गोवंश संरक्षित हैं। इस पर श्री उपाध्याय ने कहा कि हर गौशाला में सभी गोवंशों को पर्याप्त सुविधा दी जाए, बीमार व कमजोर गोवंशों के लिए अलग प्रबंध हों।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाकर प्रत्येक गांव में कम से कम 10 किसानों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को बताया जाए कि गाय केवल दूध के लिए नहीं है, बल्कि उसका गोबर और गोमूत्र भी खेती, ऊर्जा और अन्य उत्पादों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

गो सेवा आयोग के सदस्य ने सुझाव दिया कि गौशालाओं को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए और उन्हें विद्यालयों से जोड़ा जाए ताकि छात्र यहां जन्मदिन मना सकें, भ्रमण कर सकें और गोसेवा से जुड़ाव बढ़े। उन्होंने गौशालाओं को पिकनिक स्पॉट के रूप में उपयोग करने की भी बात कही। जिलाधिकारी संजय चौहान ने आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन गंभीरता से कार्य करेगा।

Related posts

रमज़ान के दूसरे जुमे पर मस्जिदों में अदा की गयी नमाज़, अमनो सलामती की मांगी गई दुआ।

Abhishek Tripathi

बीबीएयू के अशोका छात्रावास परिसर में चलाया गया वृक्षारोपण व सफाई अभियान

Abhishek Tripathi

*हिन्दू बहन ने मुस्लिम भाई के कलाई पर बांधी राखी,दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब*

Abhishek Tripathi