Unity Indias

उत्तर प्रदेश

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72वें बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रवाद और एकता का संकल्प

धारा 370 हटाकर मोदी सरकार ने किया मुखर्जी के सपनों को साकार: गोविंद नारायण शुक्ला

अमेठी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक स्तंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72वें बलिदान दिवस पर सोमवार को भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित था। उन्होंने एक देश, एक संविधान और एक निशान के सिद्धांत को लेकर बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार किया है।

गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की सोच आज के विकसित भारत की नींव है। उन्होंने कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टीकरण के विरोध में हिंदू महासभा से जुड़कर राष्ट्रवादी चेतना को आगे बढ़ाया। नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में मंत्री पद से इस्तीफा देना उनके सिद्धांतों के प्रति अडिग रहने का प्रमाण है।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता के लिए था, जिसे देश हमेशा याद रखेगा।तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे। कश्मीर में धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाकर उन्होंने देश की एकता के लिए ऐतिहासिक आंदोलन किया। उन्होंने बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश किया और गिरफ्तारी के बाद जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका बलिदान हुआ।कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह, प्रभात शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, रामप्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी, जिला महामंत्री केशव सिंह, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, प्रवीण सिंह, जिला मंत्री उमा रमन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख विजय किशोर तिवारी, डीएन तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष देव प्रकाश पांडेय, सदाशिव पांडेय, आशा बाजपेई, निमिषा त्रिपाठी, रवींद्र सिंह, भूपेंद्र शुक्ला, डॉ. महेंद्र मिश्रा, अमरनाथ पासी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें’ के नारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।

Related posts

डीएम ने दी बच्चों को शुभकामनाएं, बढ़ाया हौसला

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई।

Abhishek Tripathi

डरा रहा भूकंप,72 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप, कांप गए दिल्ली-नोएडा के लोग

Abhishek Tripathi