Unity Indias

उत्तर प्रदेश

रात से हो रही झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत

रात से हो रही झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत

क्षेत्र के लोग उमस से थे परेशान।

सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर से लेकर लगभग सभी क्षेत्र में होरही झमाझम बारिश। लोगों को मिली गर्मी से राहत। हालत यह थी रविवार को उमस भरी गर्मी के बीच लोगों को दिन काटना पड़ा था मुश्किल। रविवार की रात में ही झमाझम बारिश होने लगी जिसमे सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार के सुबह में ही बादल गरजने व बिजली तड़कने के साथ जो बारिश शुरू हुई तो लोगो काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। कूलर व पंखे भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहे थे।
वर्षा नहीं होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी थी। पर आज कई रोज़ से मौसम में नरमी तो थी लेकिन दोपहर में उसम के साथ गर्मी से घबराहट होने लगी थी किसानों के अनुसार बारिश के पानी के अभाव में धान की रोपाई बाधित हो रही थी।
सुबह से कभी धूप तो कभी छांव का दौर पूरे दिन चलता रहा। उमस के कारण लोग घरों में परिवार के साथ रहे। लोगों को बस एक झमाझम बारिश का इंतजार था। लोगों का कहना है कि मानसून ने दस्तक दे दी है। अगले एक-दो दिन तक पूरे सिसवा क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

Related posts

सरकार राजहठ छोड़ कर बिजली कर्मियों की मांगों पर गंभीरता दिखाए।

Abhishek Tripathi

अचानक टूट गया ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल घुसी दूकानों में। 

Abhishek Tripathi

हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न।

Abhishek Tripathi