रात से हो रही झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत
क्षेत्र के लोग उमस से थे परेशान।
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर से लेकर लगभग सभी क्षेत्र में होरही झमाझम बारिश। लोगों को मिली गर्मी से राहत। हालत यह थी रविवार को उमस भरी गर्मी के बीच लोगों को दिन काटना पड़ा था मुश्किल। रविवार की रात में ही झमाझम बारिश होने लगी जिसमे सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार के सुबह में ही बादल गरजने व बिजली तड़कने के साथ जो बारिश शुरू हुई तो लोगो काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। कूलर व पंखे भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहे थे।
वर्षा नहीं होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी थी। पर आज कई रोज़ से मौसम में नरमी तो थी लेकिन दोपहर में उसम के साथ गर्मी से घबराहट होने लगी थी किसानों के अनुसार बारिश के पानी के अभाव में धान की रोपाई बाधित हो रही थी।
सुबह से कभी धूप तो कभी छांव का दौर पूरे दिन चलता रहा। उमस के कारण लोग घरों में परिवार के साथ रहे। लोगों को बस एक झमाझम बारिश का इंतजार था। लोगों का कहना है कि मानसून ने दस्तक दे दी है। अगले एक-दो दिन तक पूरे सिसवा क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।