Unity Indias

महाराजगंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सैकड़ों फरियादियों ने रखी अपनी बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाए और जरूरतमंदों को शीघ्र राहत मिले।

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी व्यथा रखी। अधिकांश मामले जमीन-जायदाद के विवाद, इलाज के लिए आर्थिक सहायता, पुलिस प्रशासन से संबंधित शिकायतें, आवास, पेंशन, रोजगार व पारिवारिक कलह से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री ने हर एक व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी और उनके आवेदन मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी के साथ संवेदनशीलता और सहानुभूति का व्यवहार हो और मामले को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार गरीब, वंचित और पीड़ित वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।‘जनता दर्शन’ में सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रही। फरियादियों को कतारबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री से मिलने दिया गया और उनके आवेदन व्यवस्थित रूप से एकत्र किए गए। मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे और हर मामले की पूरी जानकारी दर्ज की गई।

Related posts

लाखो के लागत से बनी इंटरलॉकिंग एक माह के अंदर गई टूट ।

Abhishek Tripathi

सेवा भारती आरएसएस संगठन के नेतृत्व में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर निकाली गई श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की शानदार झाकी

Abhishek Tripathi

सात साल के उम्र में अरशद ने रखा माहे रमज़ान का रोज़ा

Abhishek Tripathi