Unity Indias

लखनऊ

10 टीमों ने हासिल किया टूर्नामेंट में स्थान, 16 अगस्त से शुरू होगा कॉर्पोरेट क्रिकेट का महासंग्राम

लखनऊ कॉर्पोरेट लीग: 10 टीमों ने हासिल किया टूर्नामेंट में स्थान, 16 अगस्त से शुरू होगा कॉर्पोरेट क्रिकेट का महासंग्राम

फोटो

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को खेल और कॉर्पोरेट जगत का संगम देखने को मिला, जब एक निजी होटल में लखनऊ कॉर्पोरेट लीग के पहले संस्करण के लिए बहुप्रतीक्षित बोली प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 18 प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट संस्थानों ने इस प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से 10 टीमों ने आगामी लीग में अपनी जगह पक्की कर ली है।

16 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही यह लीग लखनऊ में कॉर्पोरेट जगत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनकर सामने आई है, जो न केवल प्रतिस्पर्धा का रोमांच लाएगी, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देगी।बोली प्रक्रिया के दौरान, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी रणनीति के अनुसार टीमों के लिए बोली लगाई। कार्यक्रम पूरे दिन चला और शाम तक 10 टीमों का चयन कर लिया गया, जो अब इस क्रिकेट लीग के पहले सीज़न में मैदान में उतरेंगी। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कॉर्पोरेट कर्मचारियों को पेशेवर जीवन के साथ-साथ खेल और फिटनेस की दिशा में प्रेरित करना है।

आयोजन समिति के अनुसार, इस लीग के माध्यम से लखनऊ के कॉर्पोरेट संस्थानों के बीच नेटवर्किंग, टीम भावना और अनुशासन जैसी सकारात्मक प्रवृत्तियों को बल मिलेगा। लीग का उद्घाटन मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।टीमों के नाम और टूर्नामेंट शेड्यूल आगामी सप्ताह में आयोजकों द्वारा सार्वजनिक किए जाएंगे। लखनऊ के खेल प्रेमियों में इस लीग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह लीग आने वाले वर्षों में लखनऊ के कॉर्पोरेट कल्चर में खेलों की एक नई परंपरा की शुरुआत करेगी।

Related posts

*सड़कों पर आम का बृक्ष दुर्घटना की निशानी,नहीं लिया जाता संज्ञान*

Abhishek Tripathi

जलवायु परिवर्तन पर मुख्य भाषण, अमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ

Abhishek Tripathi

डरा रहा भूकंप,72 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप, कांप गए दिल्ली-नोएडा के लोग

Abhishek Tripathi